बड़ी खबर !! केंद्र सरकार का वीआईपी सुरक्षा में बड़ा बदलाव का ऐलान , देश में 9 नेताओ को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , पूर्व सीएम मायावती , देश के पूर्व पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी , जे एंड के के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला , छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ,आंध्रपदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू , सर्वानंद सोनेवाल , राजनाथ सिंह की सुरक्षा से NSG कमांडोज को अगले महीने से हटा दिया जायगा। अगले महीने से इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे । केंद्र सरकार ने साफ़ किया की अब किसी की भी सुरक्षा में NSG कमांडोज को नहीं लगाया जाएगा।
[the_ad id='25870']