Home ताज़ा खबरें केंद्र सरकार का वीआईपी सुरक्षा में बडे बदलाव का ऐलान

केंद्र सरकार का वीआईपी सुरक्षा में बडे बदलाव का ऐलान

बड़ी खबर !! केंद्र सरकार का वीआईपी सुरक्षा में बड़ा बदलाव का ऐलान , देश में 9 नेताओ को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , पूर्व सीएम मायावती , देश के पूर्व पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी , जे एंड के के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला , छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ,आंध्रपदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू , सर्वानंद सोनेवाल , राजनाथ सिंह की सुरक्षा से NSG कमांडोज को अगले महीने से हटा दिया जायगा। अगले महीने से इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे । केंद्र सरकार ने साफ़ किया की अब किसी की भी सुरक्षा में NSG कमांडोज को नहीं लगाया जाएगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here