पलवल (आवाज केसरी) एमवीएन विश्वविद्यालय में लोहरी के उत्सव को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया | विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने कहा कि इस उत्सव को किसानों के नए साल के रूप में देखा जाता है क्योंकि यह उत्सव फसल की कटाई के दौरान मनाया जाता है जिससे कि किसानों की आमदनी आती है और उनकी खुशियां बढ़ती है I उन्होंने बताया कि यह त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष माह में मनाया जाता है जिसके बाद से सर्दी घटनी शुरू हो जाती है I विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि यह उत्सव भाईचारे का प्रतीक है जिसको सभी मिलकर आनंद के साथ मनाते हैं और उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आग जलाकर लोग जिसके चारों ओर नाचते गाते हैं I विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं सभी को दी I इस अवसर पर ढोल पर आग के चारों और नाचना गाना हुआ और अंत में रेवड़ी मूंगफली का प्रसाद वितरित हुआ I इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष समस्त शिक्षक गण एवं गैर शिक्षक गण उपस्थित रहे I
एमवीएन विश्वविद्यालय में लोहरी के उत्सव मनाया
[the_ad id='25870']