होडल 31 जुलाई (आवाज केसरी) | आदर्श विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कक्षा दसवी व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में मैरिट प्राप्त छात्रों के सम्मान में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उच्चतम अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी जितेन्द्र कुमार सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार गर्ग ने की। इस अवसर पर विधालय चैयरमैन गोपाल प्रशाद गर्ग व निदेशक ओमप्रकाश गर्ग भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि विधालय में कक्षा दसवीं के 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 41 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपना नाम मैरिट सूची में दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं के 64 छात्रों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज कराकर विधालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य गर्ग ने बताया कि विधालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा प्रिया शर्मा ने कामर्स संकाय में 484 अंक लेकर विद्यालय मं प्रथम स्थान व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार असमा ने आर्ट संकाय में 477 अंक तथा प्रिया ने साइंस संकाय में 474 अंक प्राप्त कर विधालय के साथ साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। गर्ग ने बताया कि कक्षा दसवीं की छात्रा खुशी गोयल ने 484 अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा सभी प्रतिभाशाली छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पहले आयोजन स्थल को पूरी तरह से सैनिटाइजर कराया गया तथा मास्क का प्रयोग कर शारीरिक दूरी का भी पालन किया गया।