Home ताज़ा खबरें एसपीएस इंटरनेशनल में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

एसपीएस इंटरनेशनल में हर्षोल्लास से मनाया शिक्षक दिवस

विधायक दीपक मंगला सम्मानित करते हुए

पलवल, (आवाज केसरी) । एसपीएस इंटरनेशनल हुडा सेक्टर-2, पलवल में शिक्षकों ने शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न गणमान्य शिक्षाविदों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि पलवल क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला ने  दीप प्रज्ज्वलित करते हुए अध्यापकों के इस प्रयास की सराहना की। विद्यालय के चेयरमैन सुरेश भारद्वाज ने सभी अतिथियों का सत्कार किया। गणेश वंदना पर प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने समां बांध दिया। शिक्षकों द्वारा समूह गान की प्रस्तुति ने अपने साथी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व सेंट सीआर स्कूल के चेयरमैन सतबीर पटेल, सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, हथीन के विधायक प्रवीण डागर के भाई सतीश डागर, सरस्वती स्कूल व आईएस मेमोरियल स्कूल होडल चेयरमैन हेतराम चौधरी, देवेंदर सिंह सोरोत, बीवीएन स्कूल खाम्बी के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा, ब्रज-मंडल स्कूल खाम्बी के चेयरमैन सुंदर शर्मा, नायब तहसीलदार हरीश शर्मा, आत्माराम पालीवाल, निशांत तनेजा, दिनेश कौशिक, रणवीर सिंह, पार्षद प्रदीप छावरी, बीपीएस स्कूल प्राचार्य राम अवतार शर्मा भी उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here