पलवल में आमजन को कोराना माहमारी से जागरूक करने के संबंध में हुडडा सैक्टर-2 के ग्राउंड में नुक्क्ड नाटक का आयोजन कराया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि कोराना माहमारी से आमजन को बचाव वा जागरूक करने के लिये पलवल पुलिस द्वारा गुरुग्राम से बुलाई गई 8 सदस्यों की संयुक्त टीम द्वारा हुडडा सै0-2 स्थित गलैक्सी अस्पताल के सामने खाली ग्राउंड में नुक्कड नाटक का आयोजन कराया गया जिसके जरिये आमजन को पहले कोराना माहमारी में लापरवाही बरतने से घातक परिणाम होने बारे दिखलाये गये तथा बाद में कोराना से बचाव हेतु लोगोे को जागरूक किया गया। साथ ही वहां उपस्थित बच्चो को जुडे कराटे के माध्यम से बचाव के तरीके बतलाये गये।

पुलिस अधीक्षक पलवल ने भी आमजन से अपील की है कि कोराना माहमारी से जागरूक होवें तथा बचाव हेतु उचित दूरी के साथ-साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें। समय-समय पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोयें तथा सैनीटाईजर का प्रयोग भी करें।