पलवल। गौकशी के मामले में दस वर्ष से भगौड़ा चल रहे आरोपी को उटावड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रामबीर डागर ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अदालत से भगौड़ा करार आरोपी गांव उटावड़ में मौजूद है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर गांव में दाबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम टिटू निवासी गांंव उटावड़ बताया। आरोपी टीटू वर्ष 2010 में गौकशी के मामले में आरोपी पाया गया था। जिसका मामला अदालत में विचारधीन था लेकिन तय समय के अनुसार टिटू अदालत में पेश नही हो रहा था। जिसके चलते अदालत ने टिटू को भगौड़ा करार दिया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
[the_ad id='25870']