नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या करीब 38.5 लाख हो चुकी है। वहीं 67.3 हजार लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में रिकॉर्ड 83,883 नए मरीज मिले हैं। ये पूरी दुनिया में एक दिन का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
देश में अभी भी कोरोना के 8 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।
[the_ad id='25870']
भारत में टूटे सारे रिकॉर्ड
भारत में कोरोना वायरस के एक दिन के आंकड़ों के मामले में अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए हैं और 1,043 लोगों की इस महामारी से जान गई है। भारत में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,70,493 है, वहीं 67,376 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।