Home क्राइम बाइक सवार को कार चालक ने टक्कर मारकर उतारा मौत के घाट

बाइक सवार को कार चालक ने टक्कर मारकर उतारा मौत के घाट

पलवल 3 जुलाई(आवाज केसरी )। गांव पिंगौड़ के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के साथी की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव कुशलीपुर निवासी पवन ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 जुलाई को अपने साथी गांव निवासी गौरव के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से बेला गांव गए थे। वापस आते समय बेला-पिंगौड़ मार्ग पर तेज रफ्तार से आई स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पीडि़त ऑटो का इंतजाम कर घटनास्थल से गौरव को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर आया जहां चिकित्सकों ने गौरव को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक  के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here