Home ताज़ा खबरें कोविड टेस्ट के सैम्पल लेने में आना कानी : पड़ सकती है...

कोविड टेस्ट के सैम्पल लेने में आना कानी : पड़ सकती है भारी

1
1

पलवल 2 जून मंगलवार ।   पलवल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोग बेहाल हो रहे हैं जिसके कारण यहाँ पर कोविड के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है | ट्रेवल हिस्ट्री तथा वायरस के लक्षण होने के बावजूद भी जिला अस्पताल में लोगों के कोविड 19 टेस्ट करने में आना-कानी की जा रही है | यही नहीं कोविड टेस्ट के लिए अस्पताल में उमड़ रही संदिग्ध मरीजों की भीड़, टेस्ट कराने की होड में एक दूसरे से दूरी बनाकर रखी जाने वाली आवश्यक दूरी भी नहीं बना पा रही है | अस्पताल प्रशासन कोविड के लक्षण वालों के टेस्ट कराने की जिद को वहम मानकर चल रहा है | जबकि जिले मे पिछले सप्ताह मे 40 से अधिक केस सामने आ चुके हैं |

People came to give samples without caring about distance
People came to give samples without caring about distance

           लोगों के लिए भेदभाव करना काफी चिंताजन है , उनका कहना है की जिन में संक्रमण के कम लक्षण है वे लोग  यहां आकर संक्रमित लोगों को संपर्क में आने के बाद दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं और वहां से वापस आने के बाद अपने परिवार के लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं या फिर जहां पर आने वाले लोगों के संपर्क में आने के बाद यह संक्रमण लेकर अपने घर लौट सकते हैं क्योंकि यहां पर लोगों पहले टेस्ट कराने की होड़ में एक दूसरे से दूरी बना कर नहीं रख पाते हैं। 

[the_ad id='25870']

      पलवल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप  से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब  बड़ा बचकाना लगा,  सीएमओ डॉ ब्रह्म्दीप के अनुसार लोग  केवल शक के कारण ही कोविद टेस्ट कराने के लिए आ रहे हैं  जबकि  लोगों के अंदर किसी तरह की कोई  लक्षण  नहीं है | स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रमुख  के नाते यह टिप्पणी करना और लोगों  का केवल मात्र वहम के कारण टेस्ट कराए जाने की बात बड़ी अटपटी  और  चिंता को बढ़ाने वाली  हो सकती है  । जिले में बढ़ रहे संक्रमण के  केसो को देखते हुए जरूरत से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत के साथ-साथ लोगों के जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करके जल्दी रिपोर्ट मंगाने की है | जिससे बढ़ते  संक्रमण पर जल्द रोकलगाने में सफलता प्राप्त की जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here