Home ताज़ा खबरें सीए फाउंडेशन : जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने रचा इतिहास

सीए फाउंडेशन : जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने रचा इतिहास

जीवन ज्योति स्कूल

पलवल,11 फरवरी ।  जीवन ज्योति स्कूल के छात्रों ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास कर जिले,राज्य का  नाम रोशन किया है। प्रबंधक महोदय विरेन्द्र गहलौत  का कहना है कि जीवन ज्योति स्कूल हमेंशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचता  है।

 प्रबंधक गहलौत ने इस खुशी के मौके पर सभी छात्रों संगीता दलाल,नितिन,मनोज व संगीता को मंच के माध्यम से स्कूल के प्रॉगण में फूलमाला तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

[the_ad id='25870']

गहलौत ने चारों छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ प्रत्येक छात्र को बधाई देते हुए उनके माता-पिता तथा उनकों पढाने वाले अध्यापकों को भी बधाई दी।  गहलौत ने बताया कि इन छात्रों और उनकों पढाने वाले सभी अध्यापकों को  समस्त जीवन ज्योति परिवार की तरफ भी से हार्दिक बधाई देता हूँ तथा सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

स्कूल के चैयरमेन बीरपाल गहलौत ने भी इस उपलब्धि पर अपने विचार रखे तथा सभी छात्रों, उनके अभिभावकों एवं अपने समस्त अध्यापकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं जीवन ज्योति स्कूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रंजीत गहलौत, जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर बलजीत गहलौत, अशोक गहलौत, जीवन ज्योति ग्लोबल के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह, जीवन ज्योति इंटरनेशनल स्कूल, होडल से प्रधानाचार्य  सुशील कुमार, कॉमर्स संकाय से  शिवप्रकाश, प्रताप तौमर आदि समस्त स्टॉफ ने इन बच्चों को बधाई देते हुए उनको उनके अगले पडाव के लिए शुभकामनाएँ दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here