कैथल,15 जुलाई ( आवाज केसरी) । जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 22 प्रतिशत जमीन का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आगामी 25 अगस्त तक जिला के शत-प्रतिशत फसल का ब्यौरा अपलोड हो जाना चाहिए। पोर्टल पर अब केवल 28 शिकायतें लंबित हैं, इनका भी समाधान संबंधित अधिकारी जल्द करें। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिïगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी इंतजाम पूर हो जाने चाहिए। मेरा पानी-मेरी विरासत के तहत 6200 एकड़ एरिया पंजीकृत हो चुका है, यानि इस क्षेत्र के किसान धान की बजाए अन्य फसल उगाएंगे, जिसकी एवज में सरकार द्वारा 7 हजार रुपए प्रति एकड़ की अनुदान राशि संबंधित किसानों को दी जाएगी।
उपायुक्त प्रदीप दहिया लघु सचिवालय के कांफ्रैंस हॉल में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी-मेरी विरासत तथा कोविड-19 विषय पर समीक्षा बैठक ली और जिला उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। वीडियो कांफ्रैंस में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला में एक लाख 55 हजार हैक्टेयर में धान की रोपाई होती है, जिसमें 48 हजार हैक्टेयर में बासमती तथा 1 लाख 9 हजार हैक्टेयर में नॉन बासमती लगाई जाती है। जिला के 6200 एकड़ के किसानों ने फसल विविधिकरण पद्धति को अपनाते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवा दिया है, बाकि टारगेट को भी संबंधित विभाग जल्द पूरा करवाएं।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला में 4 हजार एकड़ धान की सीधी बिजाई का लक्ष्य था, जिसे पूरा करते हुए 5 हजार 574 एकड़ में धान की सीधी बिजाई की गई है। आगामी 25 अगस्त तक पूरे जिला की मैपिंग करवाकर किस किला में कौन सी फसल लगी है, उसका ब्यौरा भी पोर्टल पर दर्ज करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिïगत सभी इंतजाम पूरे करवाए जा रहे हैं। नागरिक अस्पताल भवन में 100 बैड का पोर्टेबल अस्पताल तैयार किया जा रहा है। जिला में बच्चों के लिए 49 आईसीयू बैड की व्यवस्था है। इसके साथ-साथ आईएमए से बैठक की जा चुकी है। उन्होंने ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कोरोना के दृष्टिïगत जिला की स्थिति नियमित रूप से नियंत्रण में है। अब 20 एक्टीव केस बचे हैं और 3 लाख 1 हजार 728 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर डीआईपीआरओ सोनिया, एसडीएम संजय कुमार, विरेंद्र ढुल, नवीन कुमार, आरटीए सत्यवान सिंह मान, सीटीएम अमित कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, डीडीए डॉ. कर्मचंद, सीएमओ शैलेंद्र शैली के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।