पलवल, (आवाज केसरी) । श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के महामंत्री दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आज रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार है इस मौके पर मैं सनातन संस्कृति की एक परंपरा बताना चाहता हूं बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांध करके अपनी रक्षा का वचन लेती है और भाई बहनों की रक्षा करते हैं। अग्रवाल का कहना है कि इसी प्रकार एक परंपरा और भी है हमारे देश में आपने देखा होगा हमारी माताएं बहने बरगद और पीपल देवता की परिक्रमा करती हैं और उन्हें कच्चे धागे से बांधती हैं। उसका अर्थ भी यही होता है वृक्ष देवता आप हमारी रक्षा करें । पीपल से हमें 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हमारे जीवन की रक्षा करते हैं इसलिए हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए इस परंपरा का निर्वहन करना चाहिए। माता – बहनों के साथ- साथ हम सभी भाइयों को भी वृक्ष को एक प्रकार से राखी बांधनी चाहिए ताकि वह हमारी रक्षा करें ।
वहीं दिनेश अग्रवाल का कहना है कि हालांकि राम को काल्पनिक कहने वाले लोग मेरी बात से सहमत नहीं होंगे बाकी जिनको सनातन संस्कृति का दर्शन है वह मेरी बात से अवश्य सहमत होंगे ।