पलवल (आवाज केसरी) किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ ब्राह्मण सभा पलवल में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए एक लिखित शिकायत पलवल सदर थाना में दी गई है ।ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि पिछले दिनों राकेश टिकैत ने पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी देने का काम किया था जिस से ब्राह्मण समाज में काफी रोष है।
दो दिन पहले पलवल में आए किसान नेता राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज तथा मंदिर के महंतों और पुजारियों के खिलाफ टिप्पणियां की थी जिसके खिलाफ पलवल ब्राह्मण सभा धर्मशाला में ब्राह्मण समाज की पंचायत हुई जिसमें राकेश टिकैत की निंदा करते हुए फैसला लिया गया कि राकेश टिकैत के खिलाफ संबंधित थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाए और राकेश टिकैत जैसे असभ्य नेता को बुलाने वाले स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी मोर्चा खोला जाए उन्हें बताया जाए कि ब्राह्मण समाज भी एक सभ्य और सम्मानित समाज है जिसने देश की आजादी के लिए सबसे अधिक कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण किसी को कहने के लिए नहीं जाता कि हमसे हवन करवाओ, किसी को जरूरत होती है तभी वह ब्राह्मण के पास अपनी जरूरत पूरी कराने के लिए ब्राह्मण के घर जाकर बुलाने जाता है।

ब्राह्मण समाज के नेताओं ने कहा कि यहां पर दो बड़े मंदिर हैं जिन पर ब्राह्मणों की बजाय जाट समुदाय के महंत है और वह बहुत अच्छे महंत हैं उनके द्वारा भी तो प्रदर्शनकारी किसानों के लिए किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं की जा रही है ना ही उन्होंने कोई अपना को बैनर लगाया हुआ है उनके खिलाफ राकेश टिकैत ने कुछ नहीं बोला है, जो राकेश टिकैत की ओछी मानसिकता को दिखाता है, जिसमें ब्राह्मण समाज के खिलाफ कितना जहर भरा हुआ है| मन्दिरों के पुजारी- महंत और ब्राह्मण समाज की खुले आम समय आने पर परिणाम भुगतने की धमकियां दी जा रही है। राकेश टिकेट के खिलाफ जमकर नारबाजी भी की गई |

ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष धर्मचंद शर्मा तथा पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू पहलवान ने कहा कि वे लोग राकेश टिकैत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के बाद सोमवार को राकेश क्रिकेट तथा उसके समर्थकों के खिलाफ एक जोरदार प्रदर्शन भी करेंगे जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी है। पंचायत में भूदेव शर्मा, दिनेश शर्मा, सुरेशा भारद्वाज, तुहीराम भारद्वाज, पाठक बंधू, वीरपाल दीक्षित, दिनेश शर्मा छाज्जुनगर, वीरू शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, दिनेश शर्मा एडवोकेट, वासदेव शर्मा , ललित कुमार बघौला, मोनू सरपंच बामनी खेडा आदि की विशेष भूमिका रही |