Home ताज़ा खबरें बॉलीवुड अपडेट – रकुलप्रीत से पूछताछ जारी, दीपिका की मैनेजर भी...

बॉलीवुड अपडेट – रकुलप्रीत से पूछताछ जारी, दीपिका की मैनेजर भी NCB गेस्ट हाउस पहुंचीं

आवाज केसरी
सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह

मनोरजंन डेस्क, (आवाज केसरी) । बॉलीवुड में जिस दिन सुशांत राजपूत का मामला गर्म हुआ है, तभी बॉलीवुड में किसी न किसी पर गाज गिर रही है। भारतीय बॉलीवुड आजकल इतना गर्म है कि  रोजोना कुछ नया सुनने को मिल ही जाता है।

बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज ड्रग्स केस में फंस गई हैं।  एनसीबी ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कर रही है। दीपिका पादुकोण और क्वान टैलेंट एजेंसी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ चल रही है। आपको बता दें, दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा प्रकाश की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसमें करिश्मा दीपिका पादुकोण को हैश देने की बात कर रही थी।

[the_ad id='25870']

एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंची करिश्मा

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच गई है। करिश्मा को एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। दीपिका के साथ करिश्मा की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जहां दोनों के बीच हैश को लेकर बात हो रही थी।

एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंचीं रकुल

एक्ट्रेस रकुलप्रीत एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं।  एनसीबी की टीम ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रकुल से पूछताछ करेगी। एनसीबी के पास रकुल की ड्रग्स चैट है। एनसीबी को रकुल से बड़े खुलासे की उम्मीद है। रकुल का नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था। 

रकुल के बाद होगी करिश्मा से पूछताछ

रकुलप्रीत सिंह के बाद करिश्मा प्रकाश से एनसीबी पूछताछ करेगी। लंच टाइम तक करिश्मा के पहुंचने की संभावना है। वैसे करिश्मा कभी भी आए रकुल के बाद ही उनसे पूछताछ होगी। करिश्मा दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं। दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी।

घर से निकलीं रकुल, एनसीबी करेगी पूछताछ

एक्ट्रेस रकुलप्रीत एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकल गई हैं। एनसीबी की टीम आज ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रकुल से पूछताछ करेगी। एनसीबी के पास रकुल की ड्रग्स चैट है। एनसीबी को रकुल से बड़े खुलासे की उम्मीद है। रकुल का नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था। रकुलप्रीत गुरुवार को हैदराबाद से मुंबई आई थीं।

मुंबई में 3 जगहों पर रेड

मुंबई में तीन जगहों पर एनसीबी की छापेमारी चल रही है। अंधेरी और पवई इलाके में एनसीबी की छापेमारी जारी है। सनम और अबीगैल से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी छापेमारी कर रही है।

क्षितिज प्रसाद से पूछताछ करेगी एनसीबी

सूत्रों के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद मुंबई पहुंच गए हैं। आज उन्हें एनसीबी के सामने पेश होना है। ड्रग्स मामले में क्षितिज का नाम सामने आया है।

बीती रात पति रणवीर संग मुंबई पहुंचीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी। दीपिका गुरुवार को पति रणवीर सिंह संग गोवा से मुंबई पहुंची हैं। मुंबई एयरपोर्ट से जब दीपिका अपने घर पहुंचीं तो मीडियाकर्मियों ने एक्ट्रेस की गाड़ी को घेरा। इस दौरान दीपिका ने किसी के भी सवालों का जवाब नहीं दिया।

करिश्मा खोलेगी दीपिका संग ड्रग्स चैट का राज

क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से आज एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल करेगी। करिश्मा दीपिका की भी मैनेजर है। दोनों की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जिसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था- माल है क्या? दोनों के बीच हैश को लेकर बातचीत हुई थी। करिश्मा से एनसीबी इसी ड्रग्स चैट को लेकर सवाल करेगी। वहीं दीपिका शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी।

एनसीबी के शिकंजे में रकुलप्रीत सिंह

रकुलप्रीत सिंह को गुरुवार को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन रकुल ने बताया कि उन्हें एनसीबी का समन नहीं मिला है। बाद में एनसीबी अधिकारियों ने रकुल के घर जाकर समन सौंपा. जिसके बाद रकुल ने समन रिसीव करने की बात कही। रकुल बीती रात ही हैदराबाद से मुंबई लौटी हैं। वे हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। आज रकुल का एनसीबी के तीखे सवालों से सामना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here