Home ताज़ा खबरें बी.एन मॉडल स्कूल ने 12 वीं कक्षा के परिक्षा परिणमों से जिले...

बी.एन मॉडल स्कूल ने 12 वीं कक्षा के परिक्षा परिणमों से जिले में मारी बाजी – गुप्ता

संचालक अभिनव गुप्ता छात्रा निक्की को प्रथम आने पर मिठाई खिलाते हुए

पलवल,(आवाज केसरी) । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में बी.एन.मॉडल स्कूल पलवल (प्रकाश बिहार) के छात्रों ने एक बार फिर इतिहास दौहराते हुए जिले में अपना परचम लहराया है।  

संचालक अभिनव गुप्ता ने बताया कि विज्ञान सकॉय  (मेडिकल) छात्रा निक्की शर्मा ने 95  प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान  प्राप्त किया है।  नॉन मेडिकल में दिनेश ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं सपना,निशु रावत ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

[the_ad id='25870']

  संचालक गुप्ता का कहना है कि  वाणिज्य सकॉय में दिव्या ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और कला सकॉय में दीपक ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

 स्कूल के लिए बड़ी ही  मुख्य आकर्षण का केंद्र रही कुमारी चंचल के द्वारा होम साईंस में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में एक मिशाल कायम की है।

संचालक अभिनव गुप्ता ने अपने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने सभी अध्यापकों एवं अभिभावाकों को भी शुभकामनाऐं दी।

 वहीं स्कूल चेयरमेन दिनेश शर्मा ने बताया कि  30 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम  स्कूल बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। 65 छात्रों ने 75 प्रतिशत  से अधिक अंक प्राप्त किये है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है।

चेयरमेन शर्मा ने अपने सभी छात्रों, उनके अभिभावाकों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं, तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन दिनेश शर्मा ने स्कूल के संचालक अभिनव गुप्ता ने प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के सभी छात्रों, अभिभावाकों एवं अध्यापकों की प्रशंशा करते हुए उन्हे बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here