पलवल,24 सिंतबर (गुरूदत्त गर्ग) । के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी ओपीडी में युवा रेड क्रॉस समिति द्वारा मंगलवार को एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।
शिविर में छात्रों, संकाय सदस्यों और अन्य स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उनके सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय मिला। इस आयोजन ने न केवल स्वास्थ्य सेवा में योगदान दिया, बल्कि समाज में सेवा और मानवता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. रघुबीर सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “रक्तदान जीवन बचाने का सबसे महान कार्य है। यह देखकर खुशी होती है कि हमारे छात्र और संकाय सदस्य सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। यह आयोजन सिद्ध करता है कि हमारा विश्वविद्यालय न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता में, बल्कि सामाजिक सेवा में भी आगे है।”
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राहुल शर्मा ने कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है कि इतने बड़े स्तर पर रक्तदान किया गया। रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। मैं सभी रक्तदाताओं, युवा रेड क्रॉस समिति, और आयोजन में सहयोग देने वालों को उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए बधाई देता हूँ।”
यह आयोजन डॉ. मोनिका यादव, कार्यक्रम समन्वयक, युवा रेड क्रॉस समिति के मार्गदर्शन में किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने युवा रेड क्रॉस समिति और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।