पलवल,15 मई (गुरूदत्त गर्ग)। ‘धन पवित्र सेवा करि, तन पवित्र करि रक्तदान। मन पवित्र हरि भजन करि, अंत समय नेत्रदान। रक्तदान, महादान।’ इन पंक्तियों का अर्थ है कि अगर आप अपने धन से किसी की सेवा करते हैं तो आपका धन भी पवित्र हो जाता है, अगर आप अपने खून को दान करते हैं तो आपका शरीर भी पवित्र हो जाता है। मन पवित्र करने के लिए भगवान का नाम जपें और जीवन के अंतिम क्षणों में अपनी आंखों का भी दान करें। हमारे शरीर में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जिन्हें किसी अन्य इंसान के लिए दान किया जा सकता है। इन्हीं में से आपका खून भी है। रक्तदान एक ऐसा दान है जो न सिर्फ आपको जरूरतमंद की दुआएं दिलाता है बल्कि आपके शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है। गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को देखते हुए के.सी. प्रशांत लैब के संचालक डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने आज लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वयं रक्तदान किया। उनका कहना है कि रक्तदान जितना फायदा उस जरूरतमंद को देता है, उससे कहीं ज्यादा फायदा रक्तदान करने वाले को मिलता है। शोध के मुताबिक लगातार रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा दूर रहता है। यही नहीं, ऐसा करने से हमारे खून में कैलोस्ट्रॉल जमा नहीं होता है और साथ ही जो वायरस हमारे शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वो भी रक्तदान के दौरान शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
डॉ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अब तक करीब 15 से 17 बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से तो कई बीमारियां शरीर को नहीं लगती यहां तक की हृदय रोग से भी बचाव रहता है। उन्होंने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है इस वजह से मरीजों को पर्याप्त रक्त मिल सके इसके लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि समय-समय पर आगे जाकर रक्तदान करें। जिससे हम किसी मनुष्य की जान बचा सके। उन्होंने बताया कि जिलेभर में समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं लेकिन गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिकांश रक्तदाता सामने नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से रक्त की कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि मरीजों को समय पर रक्त मिले और उनकी जान बचाई जा सके इसके लिए हम सभी को रक्तदान यानी महादान करके लोगों का जीवन बचाना चाहिए।