पलवल,(आवाज केसरी) देश की दो महान हस्तियों के जन्म दिवस पर निकटवर्ती गाँव जवां में राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री लाल बहादुर शास्त्री तथा महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में ब्लड डोनर्स एवं मोटिवेटर ग्रुप, जवां, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल, जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति, पलवल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ डॉक्टर विनोद जिंदल, प्रधान, जिला केमिस्ट एसोसिएशन, पलवल तथा डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, संरक्षक, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल ने किया। शिविर में 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर के आयोजन अहम भूमिका श्री महेश मलिक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, श्री उमेद जाखड़, सहदेव मलिक, हरफूल मलिक, जग्गू मलिक, डॉक्टर भारत तंवर, पवन मलिक, नरबीर मलिक, अमित मलिक, देवेंद्र, पंकज, संतराम, जगदीश, आदित्य वशिस्ठ का अहम योगदान रहा। शिविर में सभी अतिथियों तथा रक्तदाताओं का धन्यवाद श्री गिर्राज सिंह मलिक ने किया। इस शिविर में सभी रक्तदाताओं को खादी गमछा भेंट किया गया जो कि स्वेदशी मास्क है।