पलवल, (आवाज केसरी) । पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की 107वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को यहां जाट धर्मशाला में रोटरी क्लब पलवल संस्कार के सहयोग से जजपा की स्थानीय इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मुख्य अतिथि शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला थे। अध्यक्षता रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने की। संचालन रोटरी के सदस्य विरेंद्र शर्मा ने किया। शिविर में रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने 63 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
इस अवसर पर विधायक राम करण काला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा गरीब, किसान व मजदूरों की लड़ाई लड़ी। वे त्याग की मूर्ति थे। उन्होंने हमेशा गरीबों के विकास के लिए कार्य किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदानियों की सराहना की तथा कहा कि रक्तदान करने से किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब संस्कार की तरफ से विधायक को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब संस्कार के प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति को हर तीन महीने में करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान के प्रति लोगों को भी जागरूक होना चाहिए।
रोटरी क्लब संस्कार की तरफ से योगेंद्र गोयल, अरविंद्र गोयल, सचिन जैन, पूर्व प्रधान डॉ. अंजलि जैन, डॉ. रंजना गुप्ता, शिव गर्ग, दीपक गुलाटी, जगमोहन रावत,राजीव लांबा, प्रद्रीप सिंह, विश्वेंद्र उर्फ भालू, जीतू रावत, प्रवीण डूडी, बृजेश अटोहां, , अनूप पाराशर, भगत सिंह घुघेरा, विशाल तेवतिया, लाला पहलवान, भूदेव शर्मा, विष्णु गौड़, योगेश सौरोत विशेष रूप से उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की 107 वीं जयंती पर रक्तदान शिविर लगाया
[the_ad id='25870']