Home ताज़ा खबरें बी.के. स्कूल की किरण ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

बी.के. स्कूल की किरण ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

पलवल 22 जुलाई (आवाज केसरी)I शिव विहार स्थित बी. के. सी. सै. स्कूल का बारहवी का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत शानदार रहा | छात्रा किरण ने आर्ट संकाय में 486/500 अंक लेकर प्रथम ,मुस्कान ने 478/500 दिव्तीय स्थान, अब्ना ने भी 478/500 द्वितीय स्थान ,नेहा ने 470/500 अंक प्राप्त कर त्रितीय स्थान प्राप्त कियाI          

[the_ad id='25870']

        

  Kiran 486/500, Abnaa 478/500, Muskan 478/500  Neha 470/50   Prerna 484/500

विज्ञानं संकाय में कविता ने 484/500 अंक लेकर प्रथम, तुषार ने 483/500 अंक लेकर दिव्तीय स्थान ,विशाखा ने 480/500 अंक प्राप्त कर त्रितीय स्थान प्राप्त किया I

प्रेरणा ने कॉमर्स संकाय में 484/500 अंक लेकर प्रथम ,रिया ने 478/500 अंक लेकर दिव्तीय, स्थान कीर्ति ने 477/500 अंक प्राप्त कर त्रितीय स्थान, सपना ने 473/500 अंक प्राप्त किया I

मेरिट प्राप्त छात्रो कि कुल संख्या 96 ,जिसमे आर्ट संकाय में 55 छात्रों में से 34 तथा विज्ञानं संकाय में 88 छात्रों में से 31 तथा कॉमर्स संकाय में 37 छात्रों में से 31 छात्रों ने मेरिट सूचि  में स्थान प्राप्त किया I     

 वाणिज्य, |एकाउंटेंसी, हिंदी व् शारिरीक शिक्षा में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये I

  बच्चों ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने में हमें पढ़ाने वाले अध्यापकों ने कोई कोर कसर नही छोडी उनका आशीर्वाद का फल आज हमें अपनी सफलता के रूप में मिला है | बच्चों ने विज्ञानं संकाय लेकर डॉक्टर व् इन्जिनियर तथा वाणिज्य संकाय लेकर CA तथा कला संकाय लेकर प्रशासनिक परीक्षाएं उत्तीर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया |

इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट  श्री दिनेश भारद्वाज व   प्राचार्य श्री सतीश कौशिष जी ने अव्वल आने वाले विद्यार्थियों व अभिभावको को बधाई दी साथ ही उनको पढ़ाने वाले गुरुजनों को भी इस अपार सफलता के लिए बधाई दी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here