Home ताज़ा खबरें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बीजेपी की जिला स्तरीय मीटिंग

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बीजेपी की जिला स्तरीय मीटिंग

चंड़ीगढ़/पलवल ,5 जुलाई (हि.स.) । रविवार को भारतीय जनता पार्टी पलवल जिला की मीटिंग का आयोजन वीडियों कॉन्फरेंस के माध्यम से किया गया । जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी  के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सोरौत ने की व संचालन जिला महामंत्री जय सिंह चौहान व पवन अग्रवाल ने किया। मीटिंग आरंभ करने से पूर्व गलवान घाटी पर शहीद हुए हमारे भारत माँ के वीर सपूतों को याद किया उनकी इस कुर्बानी को पूरा देश याद रखेगा। जैसा की प्रदेश की मीटिंग के बाद जिला की मीटिंग होती है उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जिला पलवल में मीटिंग का वीडियो कॉन्फ़्रेंस के द्वारा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत ने आगामी कार्यकर्मो पर प्रकाश डाला। और जिला में होने वाले सभी कार्यकर्मो को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सबसे आग्रह किया। कोरोना के समय जिला के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर और निडर होकर हिस्सा लिया उसके लिए भी जिलाअध्यक्ष  ने सभी का आभार व्यक्त किया । पलवल से विधायक दीपक मंगला ने कोरोना से बचने के लिए सभी को उपाय बताएं जैसा (सोशल डिस्टेंस का पालन करना,मास्क लगाना,बार बार होथों को धोना) उन्होंने ने सोमवार 6 जुलाई को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस को बूथ स्तर तक मनाने के लिए आग्रह किया।

होडल विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता जगमोहन गोयल ने भी  अपने विचार रखे। मीटिंग में मुख्य रूप से उपिस्थित जिला उपाध्यक्ष,निगरानी कमेटी के चेयरमैन मुकेश सिंगला,पवन पोसवाल , हरीश चंद कुलेना,जिला सचिव सूरज पांड़े आदि लगभग 35 भारतीय जनता पार्टी के सदस्य इस सवाद से जुड़े।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here