पलवल (आवाज केसरी) आज गौशाला इंद्रपुरी कॉलोनी पलवल में भाजपा उपाध्यक्ष जिला पलवल भाई राजीव कत्याल सुपुत्र श्री सुभाष कत्याल जी का वहां भारी संख्या में उपस्थित भाई बहनों युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया , कार्यक्रम के आयोजक श्री सतीश छाबड़ा , शिव सेठी, कमल जी , कपिल ढींगरा , दीपक छाबड़ा थे , कार्यक्रम की अध्यक्षता पलवल नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान एवम भाजपा के दलित नेता श्री छतरपाल सिंह जी ने की , मंच संचालन भाजपा नेता दुर्गेश वशिष्ठ एवं नरेंद्र मोहन मिश्रा जी ने किया , नगर परिषद के पूर्व पार्षद श्री प्रेम सागर चावला जी भी मुख्य रूप से मौजूद रहें । जन सेवक भाई राजीव कत्याल ने भाजपा प्रदेश व केंद्र की बहुत सी नीतियों एवं कार्यक्रमों का खुल कर जनता के बीच गुणगान किया , कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सरहानिय पाई गई महिलाओं ने भी राजीव कत्याल को आशीर्वाद दिया , युवा नेता दीपक छाबड़ा एवं उनके युवा साथियों की टीम ने राजीव कत्याल आप आगे बढ़ो पलवल की जनता आपके साथ है के नारों के साथ श्री राजीव का अभिनन्दन किया , कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । मुख्यरूप से श्री अशोक अरोड़ा , श्री उत्तम तंवर , श्री इशु पहलवान जी , गुलशन कुमार , भाग चंद नागर , अशोक छाबड़ा , श्री हिम्मत छाबड़ा , गंगा राम जी , नत्थू जी , हरीश LIC , रोहित , सागर , साहिल ठाकुर , रोहित , गौरव शर्मा , हिमांशु , विशाल , नवीन छाबड़ा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे , श्री राजीव के साथ समाज सेवी डा रूप , देवेंद्र , भाजपा नेता एवं समाज सेवी श्री चंद्रपाल मौहर , भाजपा महिला नेत्री कुसुम , विकास नागर , धरमवीर तेवतिया , अनिल रॉन्निजा , दुर्गेश शर्मा , ठाकुर विजय राणा , ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
उपाध्यक्ष बनने पर भाजपा युवा नेता का स्वागत
[the_ad id='25870']