Home इतिहास गौरवशाली भारत रैली में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई,पैर पकड़ कर कीचड़ में...

गौरवशाली भारत रैली में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई,पैर पकड़ कर कीचड़ में घसीटा

रैली में बीजेपी वर्कर की पिटाई,50 वर्षीय अधेड़ के कपड़े फाड़े, हाथों-टांगों से पकड़कर गाड़ी में डाला

पलवल,25 जून(गुरूदत्त गर्ग) । गदपुरी में रविवार को हुई भाजपा की गौरवशाली भारत रैली में पार्टी के बुजुर्ग कार्यकर्ता को पुलिस कर्मियों द्वारा पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बीजेपी सरकार के सुशासन के दावे की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

[the_ad id='25870']

न केवल पीटा, कपड़े फाड़कर अर्धनग्न किया
बता दें कि पुलिसकर्मियों ने न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि बुजुर्ग कार्यकर्ता के कपड़े फाड़ कर उसे अर्धनग्न कर दिया। पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता लेखराम ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 50 साल से पार्टी के लिए कार्य कर रहा है। वह आज गौरवशाली भारत रैली में स्टेज पर जाने की कोशिश कर रहा था।

पैसों से भरा पर्स निकालने के आरोप लगाए
लेखराम के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस पिटाई का शिकार हुए लेखराम ने रो-रो कर अपनी आपबीती मीडिया को सुनाई और वहीं जमीन पर बैठ गए। लेखराम ने आरोप लगाया कि न केवल उसके साथ मारपीट की गई, बल्कि उसका पैसों से भरा पर्स भी निकाल लिया।

पुलिस वाले जबरन गाड़ी में डालकर ले गए
इसके बाद मीडिया को जुटते देख और रैली स्थल पर भाजपा कार्यकर्ता लेखराम का हंगामा बढ़ता देख कर आनन -फानन में पुलिस कर्मियों ने लेखराम को उठाकर पुलिस की गाड़ी में डाल दिया और ले गए, ताकि मीडिया को इसकी भनक न लगे और कार्यकर्ताओं में रोष न फैले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here