Home ताज़ा खबरें म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा के तहत भाजपा करेगी पौधारोपण

म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा के तहत भाजपा करेगी पौधारोपण


पलवल, (आवाज केसरी)। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने अपने कार्यकाल की शुरुआत म्हारा हरियाणा हरा-भरा हरियाणा से की है। उनका मानना है पौधे लगाना न केवल पर्यावरण के भी ही अनुकूल है, बल्कि यह कार्य तो ईश्वरीय कार्य है। यह बात अभियान के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने जिला भाजपा की बैठक में कही। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत ने की। जिसमें विधायक दीपक मंगला व प्रवीण डागर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

  बैठक का संचालन जिला महामंत्री पवन अग्रवाल व जय सिंह चौहान ने किया। डॉ पवन सैनी ने कहा कि म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा अभियान का प्रारंभ तीन अगस्त रक्षाबंधन वाले दिन से किया जाएगा तथा यह अभियान 16 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत पूरे हरियाणा में पांच लाख 11 हजार पौधे लगाए जाएंगे। रक्षाबंधन के दिन ही 31 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण की रक्षा करने का विषय पूरे विश्व के सामने विकट समस्या के रूप में है। इसकी रक्षा करने का एक उपाय पौधारोपण है, अतः हम सभी को पौधारोपण करके उनकी सुरक्षा व पालन पोषण भी करना है तथा प्रत्येक कार्यकर्ता एक एक पौधा अवश्य लगाएं व उसका संरक्षण करें। इस अवसर पर जगमोहन गोयल, सुरेंद्र सिंगला, बिंदु ढकोलिया, सूरज पांडे, प्रेमराज तंवर, जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र बैसला,  नंद किशोर बघेल, महेश भारद्वाज, पवन पोसवाल, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश गर्ग, शिवकुमार, जगबीर, हेमंत पाठक, देवेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here