पलवल,(आवाज केसरी) । भारतीय जनता पार्टी जिला पलवल की बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन व 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।बैठक में जिलाध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि मोदी जी पूरे भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री व सबसे लोकप्रिय नेता हैं व पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्टी के संस्थापक हैं। इसलिए पार्टी ने 17 सितम्बर से 25 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र के संयोजन में विशाल रक्तदान शिविर, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरपाल दीक्षित के संयोजन में तीनों विधानसभा में आँखों का जाँच शिविर व चश्मा वितरण, वरिष्ठ भाजपा नेता व पार्षद इंद्रपाल शर्मा के नेतृत्व में होडल हथीन व पलवल के स्थानीय निकायों में कपड़े के थैलों का वितरण होगा।जिलाध्यक्ष ने बताया कि 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुर्जर के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक बूथ पर दीनदयाल उपाध्याय का चित्र वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार वरिष्ठ भाजपा नेता करतार बैंसला के नेतृत्व में आईटी का एक सेमिनार होगा। प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को गति देने के लिए रेहड़ी पटरी लगाने वाले गरीब विक्रेताओं को लोन दिया जाएगा, इस कार्यक्रम के संयोजक भूपराम पाठक होंगे। बैठक का संचालन भूपराम ने किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रभान गुप्ता, भगत सिंह बेनीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज डागर, दया शर्मा, मूर्ति शर्मा, वीरपाल दीक्षित, महेंद्र भड़ाना, योगेंद्र सहरावत, करतार बैंसला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भाजपा ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी,जानिए किस को क्या जिम्मेंदारी मिली
[the_ad id='25870']