Home ताज़ा खबरें भाजपा विधायक दीपक मंगला ने रोटरी क्लब पलवल संस्कार की सदस्यता ग्रहण...

भाजपा विधायक दीपक मंगला ने रोटरी क्लब पलवल संस्कार की सदस्यता ग्रहण की

रोटरी क्लब पलवल संस्कार के वार्षिकोत्सव में पहुंचे विधायक मंगला

पलवल (आवाज केसरी) रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने अपना स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि पलवल के विधायक श्री दीपक मंगला तथा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन अनूप मित्तल, असिस्टेंट गवर्नर जोन 14 से  रो.अमरजीत लांबा, विश्व विख्यात कवि रोटेरियन दिनेश रघुवंशी, रोटेरियन धीरज भूटानी, रोटेरियन दिनेश गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया ।

[the_ad id='25870']

विधायक दीपक मंगला ने रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा कोविड-19 में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की पूरे हरियाणा में रोटरी क्लब पलवल संस्कार ने पलायन कर रहे लोगों को पका हुआ खाना देकर सबसे पहले शुरुआत कर सबसे बड़ा पुण्य का कार्य किया था जो सतत चल रहा है । सेवा कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रशंसा पत्र पर्यटन मंत्री हरीयाणा श्री मूलचंद शर्मा जी के हाथों 15 अगस्त को पलवल में क्लब की चार्टर प्रधान डॉ अंजलि जैन को देकर सम्मानित किया। रोटेरियन अनूप मित्तल ने विधायक मंगला को रोटरी की पिन लगाकर  रोटरी क्लब पलवल संस्कार की सम्मानित सदस्यता ग्रहण कराई।

चार्टर्ड डे पर रोटेरियन अनुप मित्तल, असिस्टेंट गवर्नर अमरजीत, लांबा,रोटेरियन दिनेश रघुवंशी, धीरज भूटानी  ने भी अपना आशीर्वाद दिया। मंच संचालन रोटेरियन वीरेंद्र शर्मा ने किया । संस्थापक सचिन जैन व चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर अंजली जैन ने कोविड-19 में किए गए कार्यों के लिए पराग चुटानी, रीना अग्रवाल,वीरेंद्र शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सचिन जैन, प्रधान डॉ शिव कुमार गुप्ता, चार्टर प्रधान डॉ अंजलि जैन,पूर्व प्रधान राजीव गोयल,अरविंद गोयल, संजय मित्तल, डॉ रंजना गुप्ता, पराग चुटानी,प्रियंका चुटानी, लक्ष्मी गोयल,रजनी गोयल,योगेंद्र गोयल, साक्षी गोयल, रीना अग्रवाल, अनीता भारद्वाज, बिजेंद्र सौरोत, कविता सौरोत, ममता, मीनाक्षी मित्तल, अभिनव गोयल, शिवानी गोयल, रोहित गुप्ता, शिव गर्ग, श्रुति मित्तल इंदु रघुवंशी, रश्मि भूटानी, दिनेश मंगला, संजय चांडक, योगेश अग्रवाल, मोहित गोयल, प्रदीप शर्मा, पूजा शर्मा, लज्जाराम शर्मा, योगेश अग्रवाल, संगीता शर्मा, कुसुम मंगला,संगीता चांडक, मोहिनी अग्रवाल आदि विशेष रूप से मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here