रेवाड़ी,(आवाज केसरी) । आज पूरा देश भाई-बहन के प्यार के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने सोमवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजपा द्वारा प्रदेश भर में शुरू किए पौधरोपण की शुरुआत रेवाड़ी के सेक्टर-18 से करते हुए कहा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व से प्रदेश के सभी जिलों में पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया है और यह कार्यक्रम 16 अगस्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि तक जारी रहेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पौधे है तो जीवन है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो मनुष्य स्वस्थ्य रहेगा। उन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हमारा हरियाणा, हरा-भरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर कहा कि लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
लेकिन पौधारोपण कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारीलाल कोरोना काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए हैं। मंत्री जी जब यह भाई-बहन रक्षा सूत्र बांधते समय कोरोना नियमों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दे रहें है। लेकिन आप मंत्री होते हुए सरेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां क्यों उड़ा रहे है। इस तरह की लापरवाही वाली तस्वीरें सामने आती रही तो कोरोना से जंग और लंबी हो सकती है।