Home इतिहास भाजपा नेता डाॅ हरेन्द्र राणा राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के बने उपप्रधान

भाजपा नेता डाॅ हरेन्द्र राणा राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के बने उपप्रधान

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डाॅ हरेन्द्र राणा

पलवल, 17 जनवरी (गुरूदत्त गर्ग)।  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डाॅ हरेन्द्र राणा को पर्थ ऑस्ट्रेलिया में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर रहे ट्रस्ट का उपप्रधान बनाया गया है l हरियाणा से अकेले व्यक्ति है जिन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है l यह जानकारी डाॅ हरेन्द्र राणा ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि उनकी इस नियुक्ति से सभी राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है l मुझे बहुत गर्व हो रहा है। भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए उपप्रधान की उपाधी दी गई है। धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस नियुक्ति का स्वागत किया है l देश विदेश से 21 लोगों को ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य बनाया गया है l

उल्लेखनीय है कि डाॅ हरेन्द्र राणा मंदिर श्री सीता राम जी ट्रस्ट पलवल के अध्यक्ष भी हैं जिसके अन्तर्गत महाराणा प्रताप भवन, सीता राम धर्मशाला, सीता राम मंदिर, सीता राम स्कूल, पंचवटी व्यायामशाला आदि संचालित होती है l
नव नियुक्त उपप्रधान डाॅ हरेन्द्र राणा ने बताया है कि पर्थ ऑस्ट्रेलिया में 150 एकड में विशाल भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसमें 600 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है l मंदिर का निर्माण श्री राम वैदिक एवं साँस्कृतिक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है l

[the_ad id='25870']

विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर

ये विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा। जिसकी ऊंचाई 721 फीट होगी l ट्रस्ट के अध्यक्ष डाॅ दिलावर सिंह है जो पिछले 35 बर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं और बड़े उद्योगपति है l
डाॅ हरेन्द्र राणा ने बताया कि 150 एकड में फैले मंदिर परिसर में विशाल मंदिर के अलावा हनुमान वाटिका, सीता वाटिका, जटायु बाग, शबरी वन, जामवंत सदन, नल नील तकनीकी केन्द्र, गुरु वशिष्ठ ज्ञान केंद्र,55 एकड भूमि में सनातन वैदिक विश्वविद्यालय आदि का निर्माण किया जायेगा l हनुमान वाटिका में 108 फुट की हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी l शिव सप्त सागर नाम का कुंड बनाया जाएगा जिसमें भगवान शिव की 51 फुट प्रतिमा होगी l वैदिक पुस्तकों के अध्ययन व प्रचार प्रसार के लिए बाल्मीकि केन्द्र भी बनाया जायेगा l डाॅ हरेन्द्र राणा ने बताया है कि ट्रस्ट द्वारा 27 फरवरी को राम दर्शन यात्रा पर्थ ऑस्ट्रेलिया से प्रारंभ होगी जो सिंगापुर, दिल्ली, लखनऊ होते हुए 3 मार्च को अयोध्या पहुँचेगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here