Home ताज़ा खबरें 2013 से पहले भाजपा का कोई वजूद नहीं था,अब कांग्रेस का पलवल...

2013 से पहले भाजपा का कोई वजूद नहीं था,अब कांग्रेस का पलवल में वजूद नहीं : वीरपाल दीक्षित

पलवल,18 नवंबर ( गुरुदत्त गर्ग)। वर्ष 2013 से पहले भारतीय जनता पार्टी का पलवल में कोई वजूद नहीं था और अब 2023 में यहां पर कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद नहीं है। ये शब्द पलवल भाजपा जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित ने शनिवार को आवाज केसरी के प्रतिनिधि से खास बात चीत में कहें। 

भाजपा जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित ने कहा अब भारतीय जनता पार्टी न केवल प्रदेश और देश की सबसे बड़ी पार्टी है बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी  है।आपकों बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पलवल जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर 2 भाजपा कार्यालय पर श्री दीक्षित आवाज केसरी से बातचीत की।

[the_ad id='25870']

वीरपाल दीक्षित राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं और अलग-अलग कई पार्टियों में रहने के बाद इस समय पिछले 10- 11 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं। पार्टी संगठन ने उन्हें इस समय जिले में महामंत्री का पद ज़िम्मेदारी दी हुई हैं।

   वीरपाल दीक्षित के पिता लंबे समय तक राजनीति से जुड़े रहे दो बार कांग्रेस पार्टी के पलवल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी रहे। 2 वह अपने पैतृक गांव रामपुर खोर के दो बार सरपंच रहे,एक बार  वीरपाल दीक्षित की भाभी और दो बार भाई गांव के सरपंच रहे, इनकी एक भाभी पलवल नगर परिषद की पार्षद रही हैं। कुल मिलाकर वीरपाल दीक्षित का परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा हुआ है और यह खुद भी युवा काल से राजनीतिक गतिविधियों और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। इनका और उनके परिवार का सपना है कि एक बार पलवल क्षेत्र का हरियाणा विधानसभा मैं नेतृत्व करें। उनकी इच्छा पूरी होगी या नहीं है तो समय के ऊपर निर्भर है।

    फिलहाल इनका कहना है कि पलवल में इस समय कांग्रेस पार्टी का कोई वजूद नहीं है क्योंकि पलवल में कोंग्रेस के एक नेता( पूर्व विधायक करन सिंह दलाल) को छोड़कर कोई नेता है ही नहीं, पूरी कांग्रेस अकेले उसी के इर्द-गिर्द घूमती है। श्री दलाल ने कोंग्रेस पार्टी को अपने में सोख लियूE

      लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहने के पश्चात हरियाणा विकास पार्टी बनने पर यह चौधरी बंसीलाल और उनकी पुत्र वधू किरण चौधरी के साथ जुड़े लेकिन स्थानीय पार्टी नेताओं से पटरी नहीं बैठने और पलवल में कांग्रेस पार्टी में पूर्व विधायक कारण दलाल के रहते विधानसभा टिकट की अपनी कोई संभावना न देख यह बहुजन समाज पार्टी के साथ लग रहे और टिकट का जब समय आया तो गुर्जर नेता करतार सिंह भडाना ने इनसे टिकट मांग ली, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने उस समय टिकट ब्राह्मण नेता पंडित धर्मचंद को दे दी जिनका अभी हाल ही में स्वर्गवास हुआ है।

वीरपाल दीक्षित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से बहुत अधिक प्रभावित है इनका कहना है कि उनके भारतीय जनता पार्टी में उदय के पश्चात पूरे विश्व में परिस्थितियों बहुत चेंज हुई है और लोगों ने अच्छी तरह जान और समझ लिया है कि कांग्रेस पार्टी लोगों को केवल वोट लेने के वक्त बेवकूफ बनाती रही, कोंग्रेस ने  देश और देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here