पलवल,(गुरूदत्त गर्ग आवाज केसरी)। पलवल के विधायक दीपक मंगला ने रविवार को खादर क्षेत्र के गांव पहरूका, सोलडा व भोलडा में करीब साढ़े 70 लाख रुपये की लागत से बने चौपाल व रास्तों आदि विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत उद्घाटन किया। मंगला ने कहा कि इन विकास कार्यों से इन गांवों के लोगों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।
विधायक दीपक मंगला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल जिले में प्रदेश सरकार द्वारा रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए है। हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर समान रूप से विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।
मंगला ने गांव पेहरूका में करीब 09 लाख 98 हजार रुपये की लागत से बने रास्तो, गांव भोलड़ा में करीब 09 लाख 95 हजार रुपये की लागत से बने रास्ते, 08 लाख रुपये की लागत से बनी मल्लाह चौपाल, साढे 07 लाख रुपये की लागत से बनी शमशानघाट की चार दीवारी, शेड, नल व टाइल आदि कार्य, गांव सोलडा में करीब 27 लाख रुपये से बने शमशानघाट की फिरनी वाले रास्ते तथा 08 लाख रुपये की लागत से बनी एस.सी. चौपाल का विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके व उसके फैलाव को रोका जा सके।
इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, मनोज मंगला, जोगेंद्र देशवाल, सतवीर सरपंच, दयालाल सरपंच, मेहर सिंह सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक को फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कई मांगे भी रखी जिन्हें जल्द पूर्ण करवाने का विधायक ने आश्वाशन दिया।