पलवल,22 मई(गुरुदत्त गर्ग)। महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती धूमधाम से सोमवार को मनाई गई । महाराणा प्रताप भवन पलवल में मे आयोजित समारोह में विधिवत तरीके से हवन किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर उपस्थित ज़न समूह ने महाराणा प्रताप के नाम के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह तेवतिया उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ड़ा हरेन्द्र पाल राणा ने की ।

मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह तेवतिया ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमानी देश भक्त राजा थे जिन्होंने भारत माता की मुगलों से रक्षा करने में पूरे जीवन संघर्ष किया और कभी हार नहीं मानी ।
मातृभूमि की रक्षार्थ अपने सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शौर्य व स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप राष्ट्र की धरोहर है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष ड़ा हरेन्द्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप सर्वजन के राजा थे और सब जातियों को साथ लेकर चलते थे। सर्वविदित है उनके खजाने की देखभाल वैश्य समाज़ के भामाशाह, फौज के सेनापति हाकिम सूर खान मुस्लिम समाज़ थे और फौज में अधिकांश सैनिक और हथियार बनाने का काम भील जाति के लोग करते थे। इसलिए महाराणा प्रताप को सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है।
ड़ा हरेन्द्र राणा ने केंद्रीय व राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि शिक्षा पाठयक्रम में महाराणा प्रताप की जीवनी को विस्तृत तरीके से पढ़ाये जाने की जरूरत है जिससे छात्रों में देशप्रेम की भावना जागृत रहें।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का संपूर्ण जीवन संघर्ष की एक गाथा है जिससे हमे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने अपने स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा के लिए सभी सुखों को त्याग कर पहाड़ियों व दुर्गम जंगलों में रहकर मुगलों से संघर्ष किया।
समारोह में वीररस के युवा कवि सौरभ जैन ने महाराणा प्रताप के जीवन पर जोश भरी शौर्य गाथा सुना कर समा बाँध दिया ।
हवन पं चंद्रपाल शास्त्री की देख रेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष हरिचंद भाटी, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गहलौत, बल्लभगढ़ क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता भूपराम पाठक, पार्षद धर्मवीर राणा, सहकारी बैंक के डायरेक्टर दिनेश भाटी, धर्मवीर सरपंच, चंद्रपाल सरपंच, मनोज सरपंच, सीता राम सेवा ट्रस्ट के ठा गिरिराज सिंह, दिनेश मंगला, लक्ष्मीनारायण बोहरा,रोहतान सिंह, भगवान सिंह सैनी, भाजपा नेत्री क्रांति शर्मा , कमल सिंह रायपुर, आप नेता ब्रह्मदत्त गौरव चौहान चित्रकार, सुनील ठाकुर, पप्पू सरपंच फिरोजपुर, पप्पू नंबरदार बागपुर, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।