Home कारोबार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, नहीं बढ़ेगा बिल

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, नहीं बढ़ेगा बिल

बिजली 

चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) ।  हरियाणा में सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं पर किसी प्रकार का अतिरिक्त बोझ नहीं डाला है। वहीं प्रदेश में बिजली के बिल ज्यों के त्यों ही रहेंगे। इसके अलावा एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी सस्ती बिजली का प्रावधान किया गया है। एग्रो इंडस्ट्रीज को पहले 6 रुपये 70 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ रहा था, लेकिन अब इनको 4 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी।

हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली वितरण कंपनियों के एआरआर आर्डर पर अपना फैसला सुनाया है। इसके लिए नया टेरिफ एक जून से लागू कर दिया है। हरियाणा में करीब 67 लाख 98 हजार 55 बिजली उपभोक्ता है। इन सभी को बिजली निगम ने बड़ी राहत दी है।

[the_ad id='25870']

एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी, सदस्य प्राविंद्रा सिंह चौहान और सदस्य नरेश सरदाना ने एआरआर आर्डर पर 1 जून को ही कर दिए थे साइन, जिसे सोमवार को जारी किया गया है। -एआरआर का आर्डर एचईआरसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है।  

SCHEDULE-OF-TARIFF-AND-CHARGES-page
SCHEDULE-OF-TARIFF-AND-CHARGES-page

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here