Home ताज़ा खबरें ऑनलाइन पढाई से परेशान छात्रों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने जारी की...

ऑनलाइन पढाई से परेशान छात्रों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने जारी की नई गाईडलाइन,पढ़िए

नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । देशभर में लॉक डाउन के चलते मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र परेशान हो गए हैं। ज्यादा देर तक मोबाइल और लैपटॉप देखने से छात्रों के अभिभावकों की चिंता बढ़ रही है वहीं छात्र भी मानसिक तौर पर परेशान है। ऐसे में अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को प्रज्ञता गाइडलाइन जारी की।

  नई गाइडलाइंस

1. केजी-नर्सरी के लिए रोज सिर्फ 30 मिनट की क्लास

2. 1 से 8वीं तक के लिए 30 से 45 मिनट के दो सत्र

3. 9वीं से 12वीं के लिए 30 से 45 मिनट के चार सत्र

[the_ad id='25870']

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को ‘प्रज्ञता’ गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक नर्सरी और केजी के बच्चों को रोज अधिकतम 30 मिनट ही ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। पहली से 8वीं तक के बच्चों के 30 से 45 मिनट के दिन में दो सत्र हो सकेंगे।

वहीं 9वीं से 12वीं तक के लिए अधिकतम चार सत्र होंगे। सीबीएसई बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय से लेकर सभी राज्यों को अपने-अपने राज्य शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में इसी गाइडलाइन को लागू करना होगा। गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना संकट देखते हुए देशभर के स्कूल कालेजों को 16 मार्च से बंद कर दिया था। हालांकि अब अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन स्कूल-कालेज बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here