Home क्राइम बावरिया गैंग के सदस्य ने हथीन की वारदात को कबूला

बावरिया गैंग के सदस्य ने हथीन की वारदात को कबूला

FILE PHOTO

पलवल, (माथुर, आवाज केसरी) । उपमंडल हथीन स्थित एविटी स्टाफ द्वारा गिरफ्तार किए गए  बहुचर्चित बावरिया गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ दीनू ने  पुलिस रिमांड के दौरान हथीन उपमंडल में किए गए कुकर्म और लूटपाट की घटना में शामिल होना कबूल कर लिया है। दिनेश से एविटी स्टाफ पुलिस पिछले तीन दिनों से गहराई से पूछताछ कर रही है। पांच दिन के लिए उक्त आरोपी रिमांड पर है। रविवार को रिमांड का तीसरा दिन रहा।

एविटी स्टाफ के इंचार्ज सुरेश कुमार भड़ाना ने सोमवार को बताया कि  27 जनवरी की रात्रि को केएमपी एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लोगों की कार का पंचर किया गया। कट्टे की नोंक पर तीन लोगों को एक्सप्रेस वे के नीचे स्थित मंडकौला के पास वाले तालाब पर  अपहरण करके लाया  गया।  मथुरा जिले के निवासी एक व्यक्ति से सात हजार रुपए की नकदी और मोबाइल,कार ड्राइवर से मोबाइल और पांच सौ रुपए लूटे गए। उक्त दोनों के साथ कार में सफर कर रहे एक नाबालिग  बच्चे के साथ कुकर्म किया गया। इस संदर्भ में हथीन थाना में अपहरण,  लूट,एवम पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार किए गए दिनेश ने उक्त वारदात में शामिल होना कबूल  किया है।

[the_ad id='25870']

एविटी स्टाफ इंचार्ज सुरेश भड़ाना के मुताबिक पूछताछ से रहस्य खुला है कि पलवल सदर एरिया में  हुई लूट की वारदातों में भी उक्त आरोपी शामिल रहा  है। आरोपी ने किस किस स्थानों पर वारदातें की हैं। पता किया जा रहा है। उक्त बदमाश तीन जुलाई को मुठभेड़ में मारे गए बबलू  बावरिया गिरोह का सदस्य है। उन्होंने बताया कि रिमांड का टाइम खत्म होने से पहले सभी वारदातों के बारे में  गहराई से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक उक्त आरोपी दिनेश को अन्य जिलों की पुलिस के अलावा उत्तरप्रदेश की एसटीएफ भी प्रोडक्शन वारेंट पर लेने का प्रयास कर रही है।  

हथीन सहित पलवल जिलों की वारदातों में उसके कौन कौन से साथी शामिल रहे उनके बारे में भी पता किया जा रहा है। उसके साथ के बदमाशों को भी स्थानीय पुलिस गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here