नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । बॉलीवुड को एक और झटका लगा है। राइसिंग एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कैंसर से पीड़ित दिव्या ने रविवार यानी 12 जुलाई को आखिरी सांस ली। उनके जाने के बाद से फैंस गहरे सदमें हैं। वहीं, दिव्या ने निधन से कुछ घंटे पहले ही अपने फैंस को अपनी बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस व मॉडल दिव्या चौकसे का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी दोस्त निहारिका रायजादा ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। बता दें कि दिव्या कैंसर से पीड़ित थीं। साथ ही उनकी माली हालत भी खराब हो गई थी। उन्होंने अपने एक हालिया ट्वीट में लोगों से अपनी मदद करने के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन उनकी गुजार भी काम न आई विरल भयानी की पोस्ट के अनुसार दिव्या ने बॉलीवुड में एंट्री “है अपना दिल तो आवारा” से की थी। लेकिन 12 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार दिव्या चौकसे ने अपने निधन के कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, “जो मैं बताना चाहती हूं उसके लिए लफ्ज नाकाफी है। कुछ महीनों पहले तक मेरे पास भारी संख्या में उत्साह बढ़ाने वाले मैसेज आते थे। लेकिन अब मैं बताना चाहती हूं दोस्तों कि मैं अपनी मृत्यु शय्या पर लेटी हुई हूं.”
वह आगे लिखती हैं, “मैं बहुत मजबूत हूं। कृपया अब मुझसे कोई सवाल ना पूछें। केवल भगवान जातना है कि वो मेरे साथ क्या करना चाहता है.” अब उनकी बहन ने इस खबर को पुख्ता कर दिया है। एक्ट्रेस के निधन पर बहुत से लोग अब दुख जता रहे हैं. हालांकि अब वो अपनी कैंसर के खिलाफ लड़ाई को हार चुकी हैं।