Home ताज़ा खबरें 52 देशो की यात्रा कर चुके साइकल वाले बाबा डा. राज कुमार...

52 देशो की यात्रा कर चुके साइकल वाले बाबा डा. राज कुमार पलवल पहुंचे

लायंस क्लब पलवल साईकिल वाले बाबा को सम्मानित करते हुए


पलवल, (आवाज केसरी) अजय प्रताप सिंह । लायंस क्लब पलवल में आज विश्व भ्रमण पर निकले साइकिल वाले बाबा यानि डा. राज कुमार का स्वागत किया गया। बता दे कि डा. राज कुमार पिछले पांच वर्ष से साइकिल पर विश्व भ्रमण कर रहे है और अब तक वे साइकिल से 52 देशो की यात्रा करने के बाद आज पलवल पहुंचे है। वे जहां भी जाते है वही वे पर्यावरण को महत्व देते है और लोगों से पेड पौधो को लगाने की अपील करते है। पिछे से फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे के रहने वाले डा. राज कुमार पेशे से डाक्टर है और उनकी पत्नि की सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी तभी से वे घर बार छोड कर लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए विश्व भ्रमण पर निकल पडे तथा अब तक वे 52 देशो की यात्रा कर चुके है तथा वे लायंस क्लब भूना के आजीवन सदस्य है। इसलिए पलवल आने पर लायंस क्लब पलवल की तरफ से उनका व उनके साथ आए अजय कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। सोशल मिडिया पर यूटयूब पर साइकल वाले बाबा के नाम से मशहूर डा. राज कुमार ने कहा कि अच्छे कार्य की शुरूआत सबसे पहले हमें अपने आप से करनी पडेगी इसके लिए सरकार या किसी अन्य संस्था की पहल का इंतजार नही करना चाहिए। देश व धरती मां के प्रति अपने कर्तव्य को पहचानिए और अपना कर्तव्य निभाइये। इस मौके पर लायंस क्लब पलवल के अध्यक्ष नरोतम गर्ग, सचिव अजय प्रताप सिंह , कोषाध्यक्ष विनोद बंसल , बंसीधर मखीजा के इलावा लायंस क्लब डायमंड प्लस के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंगला व गुलशन गोयल आदि मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here