Home ताज़ा खबरें सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में ली गई आयुष्मान भारत, पीएनडीटी,...

सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में ली गई आयुष्मान भारत, पीएनडीटी, टी.बी. की बैठक


पलवल (आवाज केसरी) । सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में सोमवार की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयुष्मान भारत, पीएनडीटी, टी.बी. के बारे में चर्चा की गई। इस बैठक में आईएमए के सभी डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से उप सिविल सर्जन डा. रेखा सिंह मौज
उन्होंने बताया कि टी.बी., एक्टिव केसिज फाइडिंग कैम्पेन 2 से 16 जनवरी तक चलाया जा रहा है। इस शिविर के तहत सभी आशाएं अपने पोस्टेड जगह पर जाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट करेंगी, जिनको 2 हफ्ते से खांसी होगी अथवा जिनके घर में पहले से ही टी.बी. के मरीज है। उनके सैंपल कलेक्ट करेंगी ताकि ज्यादा-से-ज्यादा टी.बी. के केस डिटेक्ट हो सके और उन्हें समय पर इलाज मिल सके। अगर कोई व्यक्ति टी.बी. के मरीज अस्पताल लेकर जाता है तो उसे इनाम के रूप में 500 रुपए दिए जाते है और दूसरा हर मरीज को भी उसके खाते में पौष्टिक खाना खाने के लिए सरकार द्वारा दिए जाते है। मरीज से जांच के दौरान ही उसका अकाउंट नंबर व आईडी नंबर लिया जाता है ताकि उसके अकाउंट में सीधे राशि पहुंच सके। डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी या फिर जिनके घर में पहले से ही टी.बी. केस है तो वे सरकारी अस्पताल जाकर अपनी जांच करवा सकते है। पब्लिक सेक्टर से 1450 केसेस व प्राइवेट सेक्टर से 450 केसेस का इस समय टी.बी. के मरीजों का इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने सभी प्राइवेट डॉक्टर्स को निर्देश दिए की टी.बी. के केस आते है। उन केसेज को पोर्टल पर अपडेट करें।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here