Home ताज़ा खबरें आयुष विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम में मुफ्त बांटी दवाइयां

आयुष विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम में मुफ्त बांटी दवाइयां

आयुष विभाग की ओर से इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई बांटते हुए

पलवल, 13 जून। (आवाज़ केसरी) जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग ने जिला के गांव-गांव में आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम किए। नागरिक अस्पताल के डा. पुरेंद्र चौहान की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया गया। डा. संजीव कुमार व डा. इरफान ने सैंपल देने आए सभी लोगो को काढ़ा पिलाया। डा. राजेश बंसल व डा. प्रवीण गोयल ने जिले के सभी आइसोलेशन सेंटर में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलाया।

इम्युनिटी पावर बूस्ट करने वाला काढा पीते हुए

डा. शमीम ने गांव सुजवाडी, गुरवाडी, डा. हमीदुल्ला ने गोडोता, डा. रुचि ने महेशपुर एवं रजोलका, डा. कुलदीप प्रसाद ने ककराली व मेधपुर, डा. विजय ने पचनाका, डा. हेमलता ने शेखपुर खादर, भूड, डा. राजकुमार ने अमरपुर, जलहका, डा. सुनील ने नौरंगाबाद, डा. प्रशांत ने तुमसरा, डा. रफीक ने खिरबी व बांसवा, डा. धर्मेन्द्र ने घुड़ावली, डा. सोनिया ने अकबरपुर नाटोल, डा. प्रवेश अग्रवाल और डा. सतीश शर्मा ने पलवल के वार्ड नं 9 तथा 10 में लोगों को काढ़ा पिलाया व काढ़े के फायदे बताए। उन्होंने लोगों को सामाजिक संदेश जैसे फेस मास्क या साफ कपड़े से मुंहु को ढकना और आपस में दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने व साबुन एवं सेनेटाइजर से हाथ साफ करना आदि बारे भी जागरूक किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here