Home ताज़ा खबरें पलवल के प्रमुख मंदिरों की रज डलेगी अयोध्या श्री राम मंदिर की...

पलवल के प्रमुख मंदिरों की रज डलेगी अयोध्या श्री राम मंदिर की नींव में

महामंडलेश्वर कामता दास महाराज -पंचवटी धाम पलवल

पलवल 31 जुलाई (आवाज केसरी ) |  विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचीन पंचवटी मंदिर में जिले के 100 से अधिक प्रमुख मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों की रज एकत्रित कर अयोध्या भूमि पूजन के लिए पूजन किया।  इस रज को अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में इस्तेमाल किया जाएगा। रज भेजे जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखा गया | 

जिले से तमाम बड़े मंदिरों की रज एकत्रित कर अयोध्या भिजवाने से पहले किया पूजन


उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण दिखाई दे रहे कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता है |  जिन्होंने संतो के आह्वान पर जिले के  सभी प्रमुख मंदिरों एवं पूजा स्थलों रज एकत्रित करने का काम किया है। पांडव कालीन प्राचीन पंचवटी मंदिर के महामंडलेश्वर संत कांमता दास के ने बताया कि इस रज को अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा की यह पलवल के लिए सौभाग्य की बात है जिले की विभिन्न गांवों की रज भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण मैं भूमि पूजन में काम आएगी। उन्होंने कहा की पाँच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद यह पावन दिन आया है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जो हम सभी के मनों में निवास करते हैं उनके मंदिर को भव्य रूप देने का समय आया है |

[the_ad id='25870']
एक सौ के प्रमुख मंदिरों की रज पंचवटी मंदिर में की गई एकत्रित

   इस कार्य में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत श्री कामता दास महाराज, महंत श्री ऋषि महाराज, विभाग संगठन मंत्री साहिल आहलूवालिया , जिला अध्यक्ष धीरज मंगला, जिला मंत्री वीरेंद्र पाल सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक सुरेंद्र जी, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष इंद्राज सिंह, उपाध्यक्ष पोहप सिंह चौहान, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण आहूजा, धर्म प्रचार प्रमुख देवेंद्र वत्स, प्रचार प्रसार बजरंग दल मनीष शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष डॉ मनोज बघेल, लाला मुरारी लाल, पलवल नगर सह संयोजक करतार, नगर सह संपर्क प्रमुख प्रदीप, जिला सह संयोजक राकेश कुमार, पवन बजरंगी, जगदीश सोरौत आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here