पलवल, 22 दिसंबर(आवाज केसरी)। दी सहकारी चीनी मिल पलवल में हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जिला अस्पताल पलवल की ओर से विश्व एड्स दिवस के साथ जागरूकता व ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल अस्पताल पलवल के काउंसलर आईसीटीसी उमेद सिंह तथा निशा रानी द्वारा चीनी मिल के कर्मचारियों को एड्स के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि एचआईवी, एड्स की नि:शुल्क परामर्श व जांच के लिए कभी भी कोई कर्मचारी सिविल अस्पताल पलवल में एकीकृत परामर्श एवं जांच केयर में सुविधा का लाभ उठा सकता हैं। उन्होंने एड्स के फैलने बारे माध्यम एवं उससे बचने के विस्तृत उपायों की जानकारी दी। मिल के कर्मचारियों ने जानकारी हासिल की। इस अवसर पर मिल के कर्मचारी निदेशक प्रभु दयाल, कार्यालय अधीक्षक हरिचंद, बैंक मैनेजर सुभाषचंद, सीएमओ बिजेंद्र सिंह, हरकेश कुमार, डिस्पेंशर डॉ. बीरेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विश्व एड्स दिवस के साथ जागरूकता व ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
[the_ad id='25870']