पलवल 30 जनवरी (आवाज केसरी ) पलवल तूहीराम कॉलोनी में ट्यूशन के लिए गए छात्र का मोबाइल छीनने का प्रयास, विरोध करने पर की मारपीट इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा घायल
जानकारी के अनुसार पलवल काला कॉलोनी में रहने वाला वंश तुहीराम कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था। वंश के साथियों ने बताया कि वंश के पास एप्पल का फोन था । जिसे देख एक युवक ने उसके पास फोन का मॉडल पूछा। जब उसने मॉडल की जानकारी नहीं होने की बात कही तो वहां पर खड़े होकर दो-तीन युवकों ने वंश से जबरन फोन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे।तभी राह चलते लोगों ने उसे छुड़वाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां जाकर उसने अपनी एमएलसी बनवाते हुए ईलाज कराया।पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है।
[the_ad id='25870']