Home ताज़ा खबरें कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट कर अपहरण का प्रयास

कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट कर अपहरण का प्रयास

आवाज केसरी
फाईल फोटो

पलवल, (आवाज केसरी) । पलवल में कोरोना योद्धाओं पर कुछ दुकानदारों द्वारा हमला कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। रात के समय फायरब्रिगेड कर्मचारी जिस वक्त पलवल के बाजार की दुकानों को सैनिटाइज कर रहे थे तभी अज्ञात तीन युवाओं के द्वारा फायरब्रिगेड के कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट और अपहरण की कोशिश की गई। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अधिकारियों के निर्देश पर पूरे बाजार को सैनिटाइज किया जा रहा था। बाजार और दुकानों को सैनिटाइज करते हुए जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी रेलवे रोड होते हुए रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी को  पीछे से आई एक कार नंबर एचआर 53 4570 में सवार तीन युवकों ने अपनी गाड़ी को फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सामने लगा कर रुकवा दिया । उसके बाद  कार में से तीन युवक बाहर निकले इन  तीनों युवक हाथों में डंडे और लोहे की रॉड लिए हुए थे।  तीनों युवकों ने उतरते ही पहले चालक राज सिंह को गालियां देते हुए मारा पीटा और उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के ऊपर चढ़कर फायरमैन अनिल कुमार को पीटना शुरू कर दिया और पीटते पीटते गाड़ी के नीचे से उतारकर राज सिंह को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन तभी रेलवे रोड पर कई लोग इकट्ठे हो गए जिनके विरोध के कारण वे लोग फायरमैन राज सिंह को जबरदस्ती अपने साथ नहीं ले जा सके।

[the_ad id='25870']

  तीनों हमलावरों का कहना था कि तुमने हमारी दुकान को पानी से भर दिया है जिससे हमारे कंप्यूटर आदि खराब हो गए हैं जिसका हर्जाना और दंड तुम्हें भुगतना पड़ेगा।

फायरब्रिगेड कर्मचारी रात में दुकानों को सैनिटाईज करते हुए

 फायरमैन अनिल कुमार चालक तथा राज सिंह ने बताया कि उन्होंने बाजार में शनिवार रात करीब 8:45 बजे सैनिटाइजेशन करने का काम शुरू किया था। जबकि प्रशासन ने दुकानों को खोलने की अनुमति केवल 7:00 बजे तक यह दी हुई है। मैन बाजार को सैनिटाइज करते हुए  रेलवे रोड पर बस स्टैंड चौक स्थित एक होटल के पास पहुंचे थे वहां पर एक दुकान खुली हुई थी जिसे देख कर  उन्होंने वाटरपंप को बंद करके गाड़ी को निकाल लिया था। लेकिन फिर भी उन्होंने दुकान के अंदर पानी की बौछार मारकर नुकसान करने का मिथ्या आरोप लगाया है ।

फायर ऑफिसर भागीरथ ने बताया कि फायरमैन और चालक राज सिंह के साथ हुई मारपीट की सूचना उन्हें रात में करीब 10:15 बजे मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे और उसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस को उस कार का नंबर दे दिया गया जिसमें तीनों युवक बैठ कर आए थे, और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रोक कर सरकारी कार्य में बाधा डालने का काम किया था। उन्होंने बताया कि हमलावर दोनों कर्मचारियों से को जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गए थे जिसके कारण कर्मचारियों में काफी भय व्याप्त है। ऐसी सूरत में कोई भी कर्मचारी सैनिटाइजेशन का काम करने के लिए तैयार नहीं है। यदि पुलिस ने तीनों हमलावरों का पता निकाल कर उनके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की तो कोरना योद्धाओं का मनोबल टूट जाएगा।

कैम्प थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यादराम ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। 

 इस प्रकार यदि कोरोना योद्धाओं का मनोबल टूटेगा तो फिर हम कोरोना की जंग को कैसे जीत पाएंगे। जरूरत है कोरोन योद्धाओं की सुरक्षा करने की और सरकारी कार्य में बाधा डालकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की।लेकिन यहां तो हालात उल्टे दिखाई दे रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here