डीआईपीआरओ सोनिया

कैथल, 11 सितंबर। सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार गांव-गांव जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की गाथाएं सुना रहे हैं, ताकि आमजन को क्षेत्र से जुड़े वीर सैनिकों का बलिदान याद रहे। इसके तहत गांव क्योड़क, दयौरा, बलवंती, जसवंती, नौंच, उझाना, सेगा, नरड़, सिसमौर, सिसला गांव में ग्रामीणों को वीर गाथाएं सुनाकर जागरूक किया । वहीं सौंगल और माजरा गांव में कलाकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों की कथाएं सुनाई।

जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया ने बताया कि कुतबपुर, पट्टी अफगान, अमरगढ़ गामड़ी, सिरटा, करोड़ा, क्योड़क, भागल, गुहला, डोहर, किठाना, हाबड़ी, बालू, देवबन, सेरधा, कक्योर, ककराला, फतेहपुर आदि गांवों से अनेकों सैनिक रहे हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वतंत्रता सेनानियों की याद में गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी को हमारे वीर सैनिकों के बलिदानों से अवगत करवाकर गौरवान्वित करवाकर महसूस करवाया जा सके।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here