पलवल (गुरुदत्त गर्ग) आज अपना ब्लड बैंक में अमित कुमार नामक थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चा जो की कई दिनों से रक्त के अभाव से जूझ रहा था उसे रक्त प्रदान किया। फरीदाबाद दिल्ली और पलवल के सभी अस्पताल और ब्लड बैंक में एबी नेगेटिव रक्त का पता किया और उसकी मदद के लिए कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आया। यह एबी नेगेटिव बहुत ही दुर्लभ रक्त कण है जो जल्दी से नहीं मिलता। अपना ब्लड बैंक की अनूठी पहल में उन्होंने यह रक्त उसे उपलब्ध कराया। आज अपना ब्लड बैंक के संचालक डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि उनके पास 35 थैलेसीमिया के बच्चे रजिस्टर्ड हैं और यह बच्चा उनके पास पंजीकृत नहीं था फिर भी उन्होंने मानवता की मिसाल देते हुए इस बच्चे की मदद की और उसे रक्त उपलब्ध कराया।
[the_ad id='25870']