पलवल,3 सिंतबर(गुरूदत्त गर्ग) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडकोला में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत प्रधानाचार्य विजयवीर के निर्देशन में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता को कक्षा 6 से 8 में हिंदी अध्यापिका उषा रानी और कक्षा 9 से 12 में संस्कृत प्रवक्ता राजबाला व हिंदी प्रवक्ता सूबे सिंह ने संचालित किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने बहुत रूचि दिखाई। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। यह अंताक्षरी प्रतियोगिता हिंदी विषय में कविता, दोहे, साखी, श्लोक, मुहावरे, लोकोक्ति, पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द आदि विषयों पर कराई गई। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के शब्द ज्ञान, साहित्य ज्ञान, काव्य ज्ञान और व्याकरण ज्ञान आदि विषयों पर पकड़ मजबूत बनती है। इस प्रतियोगिता में बच्चों के साथ-साथ संबंधित अध्यापकों ने भी बहुत रूचि ली, जिनमें मुख्य रूप से संस्कृत प्रवक्ता राजबाला, हिंदी प्रवक्ता सूबे सिंह, हिंदी अध्यापिका उषा रानी, अंग्रेजी प्रवक्ता वेद प्रकाश, वाणिज्य प्रवक्ता कपिल, गणित प्रवक्ता सीमा रानी और संदीप ने विशेष रूचि दिखाई। प्रतियोगिता के अंत में कक्षा 6 से 8 वर्ग समूह और कक्षा 9 से 12 वर्ग समूह की विजेता टीमों को प्राचार्य विजयवीर ने सम्मानित व प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के अंत में राजबाला ने समस्त विद्यार्थियों को हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित होने वाली अगली प्रतियोगिता- दृश्य/घटना वर्णन, जोकि 06 सितंबर को आयोजित होनी है, उससे बच्चों को विस्तार में अवगत कराया और अधिक से अधिक बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। दृश्य घटना वर्णन के माध्यम से बच्चों के अंदर उनकी कल्पना शक्ति और सृजनात्मक सोच का विकास होता है।
हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत अंताक्षरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
[the_ad id='25870']