Home ताज़ा खबरें ब्राइट किंगडम प्रैग्मैटिक स्कूल (बी. के. स्कूल) में मनाया गया संगम वार्षिक...

ब्राइट किंगडम प्रैग्मैटिक स्कूल (बी. के. स्कूल) में मनाया गया संगम वार्षिक उत्सव  

पलवल, (आवाज केसरी)। ब्राइट किंगडम प्रैग्मैटिक स्कूल बी. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक सरस्वती महिला महाविद्यालय शिव विहार, पलवल में वार्षिक उत्सव मनाया गया I जिसके मुख्य अतिथि के रूप में गौरव गौतम ( राज्य खेल मंत्री), अध्यक्ष अतिथि के रूप में अशोक बघेल (DEO Palwal) व् विशेष अतिथि मामराज रावत (BEO Palwal विराजमान रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माला अर्पण कर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शको का मन मोह लिया । खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर उनका उत्साह बढाया I

[the_ad id='25870']

खेल मंत्री गौरव गौतम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढाई के साथ साथ खेल , संस्कार और राष्ट्रभक्ति जाग्रत करना व रोबोटिक्स प्रदर्शनी AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) आधुनिक शिक्षा आने वाले समय को भापते हुए बच्चों को AI के बारे में शिक्षा देना विद्यालय के इस सुंदर कार्य पर भूरी भूरी प्रसंशा की और जिला शिक्षा अधिकारी जी ने बोर्ड परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और हरियाणवी संस्कृति नृत्य की प्रशंसा की और विद्यालय के छात्र CA,MBBS,IIT बनने वाले सभी  विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की I

विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कौशिष ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड परीक्षाओ में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई दी I विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कौशिष ने संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव संगम प्राचीन और आधुनिक सभ्यता का मिश्रित उत्सव है जो कि आदिकाल (बैदिक युग) से लेकर आधुनिक युग की सभ्यता का सन्देश देता है सभी विद्यार्थियों की उनकी सुंदर प्रस्तुति व अध्यापको के सुंदर प्रयास के लिए पुरस्कार दिए I विद्यालय के वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष ने मुख्य अतिथि के रूप में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, अध्यक्ष अतिथि के रूप में अशोक बघेल (DEO Palwal) व् विशेष अतिथि मामराज रावत (BEO Palwal ) विद्यालय में पधारने पर व अन्य सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here