Home ताज़ा खबरें भारत विकास परिषद, पलवल में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा

भारत विकास परिषद, पलवल में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा

पलवल, 30 मार्च: भारत विकास परिषद, शाखा पलवल द्वारा विक्रम नव संवत् 2082 के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, पलवल में सत्यनारायण भगवान की कथा एवं हवन यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन के पश्चात वर्ष 2025-26 के लिए परिषद के नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव अधिकारी डॉ. शशि मंगला (क्षेत्रीय सचिव, महिला सहभागिता) उपस्थित रहीं। इस चुनाव में शाखा के लगभग 25 सदस्यों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से रवि दत्त शर्मा को अध्यक्ष, राहुल गर्ग को सचिव एवं राजेंद्र बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

कार्यक्रम के दौरान अनिल मोहन मंगला ने परिषद की गतिविधियों पर संक्षिप्त जानकारी साझा की, जबकि पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र गोयल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

[the_ad id='25870']

इस अवसर पर परमानंद शास्त्री, सतवीर सिंह पटेल, सतीश कौशिक, हेमदत मंगला, लाला जी एवं जैन साहब सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here