Home क्राइम युवक के अपहरण के बाद कुकर्म कर हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने...

युवक के अपहरण के बाद कुकर्म कर हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने होडल थाने का घेराव किया

पलवल जिले के होडल थाना अंतर्गत भुलवाना गांव निवासी 24 वर्षीय गरीब,बीमार, दलित युवक के साथ ऐसा जगन्य अपराध सामने आया जिसके बारे जिसने सुना उसकी आँखों करुणा और गुस्से से आंखें भर आईं। घरों में टाइलें लगाने के मिस्त्री का काम करने वाले खेमचंद का घर जाते समय अपहरण करने के बाद बदमाशों ने परिजनों के अनुसार कुकर्म कर हत्या कर दी। और फिर उसकी मोटरसाईकिल व मोबाईल फोन आदि को घटना स्थल से फरार हो गए।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवाना गांव निवासी लगभग 24 वर्षीय खेमचंद नाम का युवक घरों में टाइल लगाने का काम करता था। नित्य प्रति दिल की भांति 23 सितंबर शुभ है वह अपनी मोटरसाइकिल से भुलवाना गांव से काम पर आया था। घर लौट के समय में देरी होने पर खेमचंद की मां ने शाम करीब 7:00 बजे खेमचंद के फोन पर फोन करके पूछा तो उसने बताया था कि दो टाइल लगानी और हैं और उसके बाद में घर पर आऊंगा लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा।

करीब 9:30 बजे खेमचंद की बहन ने फिर से हेमचंद का फोन मिलाया तो किसी अजनबी ने फोन उठाया और जबाव में बदतमीजी से बातें कर गालियां देने लगा। घबराहट और चिंता में बहन ने दोबारा फिर से फोन मिलाया तो किसी अन्य ने फोन पर बात की। उसने बताया कि गढ़ी रोड पर एक पुलिया के पास दो युवक बेहोश पड़े हुए हैं।

[the_ad id='25870']

परिजनों ने बताया कि फोन पर मिली आधी अधूरी जानकारी के बाद परिवार और गांव के लोगों ने खेमचंद की तलाश शुरू की घंटे की तलाश के बाद किसी ने खेमचंद की मोटरसाइकिल को पहचाने जिसे दो युवक लेकर जा रहे थे। मोटरसाइकिल को रुकवाने के बाद एक युवक तो वहां से फरार हो गया और दूसरे को काबू गांव के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था।


परिजनों का कहना है कि रात करीब 11:30 बजे उन्होंने एक आरोपित युवक को खेमचंद की मोटर का साइकिल के साथ पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन उसके बाद पुलिस ने खेमचंद को तलाश करने और उसकी हत्या करने वाले दोषियों को पकड़ने में काफी देरी कर दी। जिसके कारण परिवार के लोग अन्य ग्रामीणों के साथ होडल थाने में पहुंच गए और थाने का घेराव किया। परिजनों थाने पर जाकर कहा कि हम तब तक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराएंगे जब तक सभी आरोपितों को पकड़ नही लिया जाता। गुस्साए परिजनों ने बार बार रोड को जाम करने और हत्यारों को खुद सबक सिखाने की बात कही। मृतक की मां किशन बत्ती और बहन ने बताया कि खेमचंद को पिछले दिन हुई जांच में कैंसर का पता चला था और आज 24 सितंबर को उसे कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल जाना था। जिसके लिए उसने पैसों का इंतजाम कर रखा था। मृतक के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। एक भाई ने सुसाइड कर लिया था। खेमचंद शादीशुदा था। जिसकी मौत के बाद घर में बूढ़ी मां, चार बहनें , करीब 2 साल का एक बेटा पत्नी गर्भवती है। बहन ने बताया बीमारी पर भी डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुका है। और उसकी मौत के बाद घर में को कमाने वाला भी नहीं रहा। उन्होंने बताया कि सुबह जब डेड बॉडी को देखा गया तो उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। हत्यारोंने हत्या करने से पूर्व उसके साथ दुराचार/ कुकर्म किया गया।
डीएसपी होडल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को ही संबंधित मामले में अपहरण कॉ पर्चा दर्ज कर दिया था। लेकिन सुबह डेड बॉडी मिलने के बाद उसमें हत्या की धारा जोड़ दी गई । मामले मैं दोषियों की धर पकड़ के लिए दो टीमें सीआईए की और दो टीम में होडल थाने की बनाई गई है। जो अपने काम में लगी हुई है। जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here