Home कारोबार चीनी सामान और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ फूटा गुस्सा

चीनी सामान और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ फूटा गुस्सा

चीनी सामान और राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

पलवल 18 जून। (आवाज केसरी)गलवान घाटी में अकारण बीस सैनिकों की हत्या के विरोध में जनमानस में चाइना के प्रति विरोध और  नफरत बढती जा रही है | इसी विरोध के तहत पलवल में भी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मुनीश भारद्वाज एडवोकेट के नेत्रत्व में चीन के राष्ट्रपति का कमेटी चौक पर पुतला फूंक कर चीनी  सामान के बहिष्कार की घोषणा की।कार्यकर्ताओं ने पुतले को आग लगाने के बाद जूते और चप्पलों से पिटाई की | 

शी जिनपिंग के खिलाफ फूटा गुस्सा

    चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंकने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि चीन की हमेशा से दोगली नीति रही है और उसने हमेशा भारत के साथ में छल किया है और अपनी इसी छल नीति के तहत उसने देश के 20 बहादुर नौजवानों की हत्या की है।

[the_ad id='25870']
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दूपरिषद प्रदेश अध्यक्ष मुनीश भारद्वाज एडवोकेट

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि जितने भी व्यापारिक समझौते चीन के साथ में किए हुए हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, ताकि चीन को उसकी औकात बताई जा सके। चीन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया|

चीनी राष्ट्रपति के पुतले को आग लगा की जूते -चप्पलों की बौछार

इस अवसर पर मौजूद महिला शक्ति ने बताया कि हमने चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है यहां तक की सोशल एप्स टिक टॉक, शेयर इट इत्यादि का भी घर -घर जाकर बहिष्कार करने की लोगों से अपील कर रहे हैं । चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान मुनीश भारद्वाज एडवोकेट (प्रदेश अध्यक्ष –अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद हरियाणा) भगवत स्वरूप सिंगला , मूर्तीरानी शर्मा , संगीता गर्ग, सुनीता , रमन शर्मा , मोहनलाल शर्मा , संजय यादव, संजय झा , विनीत डंग आदि लोग प्रमुख थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here