Home ताज़ा खबरें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास का घेराव कर किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास का घेराव कर किया प्रदर्शन

पलवल। अपनी लंबित मांगों को लेकर आज आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर ने देवीलाल पार्क में इकट्ठे होकर इनके साथ ही किसान सभा व आशा वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने भी सभा में अपने विचार रखे और आंगनबाड़ी यूनियन की मांगों का समर्थन किया आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर ने बाजार में जुलूस निकालकर विधायक दीपक मंगला के आवास का घेराव किया इस दौरान बहुत देर तक आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर नारेबाजी करती रही। आंगनवाड़ी वर्कर के प्रदर्शन को देखते हुए दीपक मंगला के आवास पर भारी पुलिस मौजूद था प्रदर्शन का नेतृत्व आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की जिला प्रधान उर्मिला देवी, कमला देवी सीमा, व शशि ,तथा कृष्णा देवी ,कर रही थी उन्होंने कहा कि जब तक आंगनवाड़ी वर्कर की मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।
आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर पूर्व कार्यक्रम के अनुसार देवी लाल पार्क से आगरा चौक , मीनार गेट, मार्केट कमेटी चौक, होकर दीपक मंगला के आवास पर पहुंची सभी ने केंद्र व राज्य सरकार की महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए हाथों में सीआईटीयू के झंडे लेकर प्रदर्शन किया। सीटू के जिला प्रधान श्री पाल सिंह भाटी व सचिव भागीरथ बेनीवाल ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार बातचीत करके 2018 के समझौते को लागू करें अन्यथा यह आंदोलन और भी विभागों के कर्मचारियों के समर्थन से आगे बढ़ेगा आज दीपक मंगला विधायक , अपने आवास पर मौजूद नहीं थे उनके पी,ए को ज्ञापन दिया गया ।और उनसे मांग की गई कि आंगनबाड़ी वर्करों की जायज मांगों को सीएम के साथ चर्चा करके मनवाने का ठोस उपाय करें । किसान सभा के नेता धर्म चंद्र मास्टर महेंद्र सिंह चौहान व डॉ रघुवीर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर पूरे देश की आंगनवाड़ी वर्कर को 15 सो रुपए हेल्पर को ₹750 की बढ़ोतरी की घोषणा की थी जिसे हरियाणा सरकार लागू नहीं कर रही है । हरियाणा सरकार केंद्र सरकार कि इस घोषणा को लागू न करके कभी तो हड़ताली कर्मचारियों को नोटिस भेजकर नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है और कभी उनके ट्रेनिंग के फरमान जारी कर रही है* आज प्रदेश के सभी स्कूल बंद है लेकिन सरकार हड़ताल को तोड़ने के लिए ट्रेनिंग आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर की करना चाहती है जिसका पूरे प्रदेश में विरोध हुआ है अतः हम मांग करते हैं कि बातचीत से मांगों का हल निकाला जाए ।आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान रामरति चौहान व सचिव बबली सैनी दीपक मंगला के आवास पर सरकार को चेतावनी दी कि यदि 1 सप्ताह में मांगों का निपटारा नहीं किया गया तो आशा वर्कर यूनियन आंगनवाड़ी के समर्थन में सड़कों पर उतरेगी सरकार 2018 का समझौता लागू करें और प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 15 सो रुपए वर्कर और ₹750 हेल्पर के लागू करें अन्यथा सीटू की सभी यूनियनों सड़कों पर सरकार का विरोध करेंगे।* दिनांक 22 जनवरी से 25 जनवरी तक होडल व हथीन के विधायकों के आवास पर भी प्रदर्शन किए जाएंगे ।आज की सभा को विमलेश , मकीना, पसंदी अलावलपुर, विमलेश फौजदार हसनपुर ,पुष्पा, माया ,रेखा, ताराचंद, बीधूसिह, दरियावसिह, रूपराम तेवतिया सोहनपाल चौहान मामचनद ने भी संबोधित किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here